लखनऊ ,,, यूपी में अब तक 2134 मरीज कोरोना पॉजिटिव है जिसमे से तबलीगी जमात 1105 लोग शमिल है जिनमे से 510 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए कोरोना मरीजों के कारण ही यूपी में भयावत स्तिथि उत्पन्न हुई है फिर भी यह लोग अपने को प्रशासन के सामने नहीं ला रहे है स्थानीय प्रशासन भी इनपर नकेल कसने के लिए हरसंभव प्रयास कर जगह जगह दबिश दे रही है
कोरोना पॉजिटिव जिले की सूची
अब तक आगरा 430, लखनऊ 205, गाजियाबाद 61, नोएडा 137, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 207, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 109, वाराणसी 53, शामली 27, जौनपुर 8, बागपत 15, मेरठ 97, बरेली 8, बुलंदशहर 50, बस्ती 23, हापुड़ 26, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फिरोजाबाद 110, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 7, सहारनपुर 182, शाहजहांपुर 1, बांदा 4, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 44, औरैया 10, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 32, सीतापुर 20, प्रयागराज 4, मथुरा 13, बदायूं 16, रामपुर में 24, मुजफ्फरनगर 23, अमरोहा 25, भदोही में 1, कासगंज 3, इटावा 2, संभल 18, उन्नाव 1, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 23, मैनपुरी 5, गोंडा 2, मऊ 1,एटा 3, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ 32, श्रावस्ती 5, बहराइच 9, बलरामपुर 1, अयोध्या 1, जालौन 3, झांसी 3, गोरखपुर 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले
यूपी में अबतक 60 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले है जिसमे से 24436 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए है जिसकी 14 लैब में कोरोना सैंपल की जांच की जा रही है यूपी विभिन्न जनपदों में अब तक 11748 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है जिसमे से अब तक कोरोना से 39 मरीजों की मौत हो चुकी है
यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 5, मुरादाबाद में 6, फिरोजाबाद 2, आगरा में 14, कानपुर 4, अलीगढ़ में 1, मथुरा 1, बरेली 1, श्रावस्ती 1 मरीजों की मौत हुई है
इसके अलावा यूपी में आज 81 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले