प्रयागराज,,, कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के 21वे दिन युवा कल्याण समिति व *राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी के संयुक्त तत्वाधान में मनकामेश्वर मंदिर एवं बंधवा हनुमान मन्दिर के आसपास स्थित गरीब एवं असहाय लोगों को *युवा कल्याण सेवा समिति के विशेष योगदान से लंच पैकेट वितरित किया गया
इस मौके पर राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी के प्रदेश मंत्री आयुष श्रीवास्तव, यश पांडेय, अक्षत चौरसिया, राहुल यादव, व रचित यादव मौजूद रहे, गरीबो को लंच पैकेट वितरित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी के प्रदेश मंत्री आयुष श्रीवास्तव आभार व्यक्त किया।