बाल चौपाल द्वारा चलाई जा रही सहयोग मुहिम के तहत - एक परिवार का मददगार बना वर्दीवाला 


लखनऊ,,,, कोरोना की जंग में जरूरतमंदों की मदद के लिये बाल चौपाल द्वारा चलाई जा रही सहयोग मुहिम " आनंद भोग  " के संयोजक एवम उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत अनूप मिश्रा " अपूर्व " द्वारा विनीत खण्ड , गोमती नगर  क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांग राकेश कुमार शर्मा  के परिवार को 15 दिन का राशन देकर मदद की।


बाल चौपाल संरक्षक अनूप मिश्रा अपूर्व ने चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा ओम सिंह , रश्मि सिंह के साथ राशन पैकेट में  कच्चा राशन ( दाल , आटा , चावल , सब्जी , मसाले , नमक और तेल) एवम बच्चों के लिये चिप्स  , बिस्किट - टॉफी भी दिए इसके अलावा दिव्यांग की पत्नी और लॉक डाउन में उसके द्वारा जन्म दिये बेटे के लिये मेवा, फल, दूध की बोतल , मिल्क व सेरेलक का डिब्बा भी दिए।


जनपद उन्नाव का रहने  वाला राकेश अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गोमती नगर में रहता है और ट्यूशन पढ़ा कर अपने परिवार का खर्च चला रहा था  लेकिन लॉक डाउन के चलते उसकी आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई। लॉक डाउन शुरू होने के बाद 27 मार्च को उसकी गर्भवती पत्नी ने बेटे का जन्म दिया। नवजात बेटे , पत्नी की देख रेख की जिम्मेदारी और  खाने पीने में जमापूँजी खत्म हो गई। तंगहाली में अभी तक उनका परिवार एक समय ही खाना खा रहा था लेकिन अब राशन भी खत्म हो गया। राशन पाकर इन्होंने दैनिक अखबार के प्रतिनिधि और बाल चौपाल का आभार व्यक्त किया ।


इसी के साथ - साथ जानकीपुरम में रहने वाले 5 छात्रों, और एक बुजुर्ग दम्पति को राशन दी इसके अलावा 100 मानसिक विक्षिप्त लोगों को फ़ूड पैकेट दिए गए ।



रिर्पोट  संजय सक्सेना