बनारस में गंगा आरती कर कोरोना मुक्त राष्ट्र की कामना की गई 

गंगा सप्तमी पर नमामि गंगे ने कोरोना महामारी से राष्ट्र को मुक्ति प्रदान करने के लिए की गयी गंगा आरती "



वाराणसी,,,,  गुरुवार गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर नमामि गंगे ने सूर्योदय की प्रभात बेला में मणिकर्णिका घाट पर मां गंगा की आरती उतारी जिसमे मां गंगा से कोरोना मुक्त राष्ट्र की कामना की गई। दुग्धाभिषेक कर कोरोना महामारी के जड़-मूल से विनाश की गुहार लगाई गई।


संयोजक राजेश शुक्ला ने लॉकडाउन की वजह से केवल स्वयं उपस्थित होकर शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए गंगा की आरती उतारी । कहा कि स्कंद पुराण के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को ही गंगा स्वर्ग लोक से भगवान शिव शंकर की जटाओं में पहुंची थी इसलिए इस दिन को गंगा सप्तमी या गंगा जयंती के रूप में मनाया जाता है।


गंगा जयंती के दिन गंगा पूजन एवं स्नान से रिद्धि - सिद्धि एवं यश सम्मान की प्राप्ति होती है तथा समस्त पापों का क्षय होता है । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गंगा स्नान करते समय स्वयं श्री नारायण द्वारा बताए गए मंत्र " ऊं नमो गंगायै विश्वरूपणयै नारायणयै नमो नमः का स्मरण करने से व्यक्ति को परम पुण्य की प्राप्ति होती है ।