आफ़त के समय इमदाद के बजाय कर्ज देने वाला सरकार नही, साहूकार हो सकता है- नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज/मेजा,,,, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज को अपरिपक्व एवं छलावा बताते हुए कहा कि आफ़त के समय जो अपना होता है वो इमदाद करता है, और जो मतलबपरस्त होता है वो कर्ज देता है।
नरेन्द्र सिंह ने अपनी बातों को स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार जनता की है और जनता के लिए है। अपनी ही सरकार अपने ही लोगों को इस कोरोना महामारी जैसे आफ़त मे भी मदद के बजाय यदि कर्ज लेने के लिए प्रेरित या मजबूर करे तो लगता नही कि यह किसी जनता द्वारा चुनी गई सरकार का काम है। क्योंकि संकट मे तो साधारण आदमी भी अपने किसी पहचान वाले की मदद ही करता है। आज सरकार द्वारा कई तरह के कर्जों के देने की घोषणा को आर्थिक पैकेज का नाम देकर इस वैश्विक संकट के समय अपने ही देश के आम जनता के साथ उपहास किया जा रहा है।
नरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि सरकार अब साहूकारी बन्द करके बेरोजगारी और भुखमरी दूर करने के लिए रोजगार का इन्तजाम करें। तथा किसानों की मदद के लिए भी प्रति किसान कम से कम दस हजार अनुग्रह राशि देने की घोषणा करें। .
सपा नेता सिंह ने कहा कि किसान खेत मे फावड़ा चलाकर देश के लोगों का पेट भरता है, और किसान का बेटा ही सेना का सिपाही या तो सीमा पर खून बहाकर देश की रक्षा करता है, या तो मशीन पर पसीना बहा कर देश का उत्पादन बढ़ाता है। लेकिन दुर्भाग्य है कि इस देश का किसान और किसान का बेटा जवान दोनों का ठीक ढंग से इस देश मे सम्मान नही है।