ईंट भट्ठा और बालू, मौरंग, गिट्टी, सरिया आदि निर्माण सामग्री वाहनों को मिली छूट -ACS गृह


लखनऊ ,,, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रदेशभर के अफसरों को आदेश जारी करते हुए कहा कि ईंट भट्ठा और बालू, मौरंग, गिट्टी, सरिया आदि निर्माण सामग्री के वाहनों को न रोका जाये साथ में कमिश्नर, डीएम और सभी कप्तानों को निर्माण सामग्री परिवहन को न रोकने का निर्देश दिया है 


उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में  ईंट भट्टो  का संचालन शुरू हो गया है परन्तु भट्टो से ईटो को ले जाने में पुलिस प्रशासन के द्वारा उनको रोका जा रहा है आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि निर्माण कार्य हेतु आवश्यक सामग्री ईंट, लू, मौरंग, गिट्टी, सरिया व सीमेंट आदि को न रोका जाये,, अब निर्माण कार्य से जुड़े आवश्यक सामग्री के वाहनों को आवागमन मुक्त रखा जाये