लखनऊ,,,, जिले के ऐशबाग जोन दो के अन्तर्गत आने वाला क्षेत्र टिकैत राय तालाब लेवर कालोनी स्थित हनुमान मंदिर के सामने निकाय प्रशासन के अनदेखी के चलते बीते पन्द्रहा दिनों से कूडे का ढेर लगा हुआ है। इसकी सूचना कई बार निकाय प्रशासन को दी गई पर स्थानीय प्रशासन के उदासीनता के चलते लोगो को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
कूड़े के ढ़ेर से उठने वाले दुगन्ध के कारण क्षेत्रीय कालोनियों ने रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है। लोगों में हर समय डर बना रहता है कि कोई संक्रमित रोग न फैल जाए वर्तमान में कोरोना महामारी का दौर चल रहा है जिससे स्थानीय लोगो को अंदेशा है कि कही कोई अन्य बीमारी का फैलाव न हो जाए जिसके चलते अपने घरो में रहने वालो लोगो में काफी भय व्याप्त है
इस बाबत स्थानीय लोगो ने बताया कि हनुमान मंदिर के सामने पड़े कूड़े के ढेर के सम्बन्ध में क्षेत्रीय पार्षद व नगर निगम जोन दो के सुपर वाईजर तक को सूचना दी गई पर आज तक कूड़ा नही उठा सका ।
रिर्पोट संजय सक्सेना