जिलाधिकारी प्रयागराज ने ढाई सौ बसों के द्वारा प्रवासी कामगारों को उनके घर किया रवाना 


प्रयागराज ,,,, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने प्रयागराज जंक्शन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासी कामगारों को उनके जनपदों प्रतापगढ़, जौनपुर व सुल्तानपुर में और जनपद प्रयागराज की विभिन्न तहसीलों में पहुंचाने के लिए समुचित प्रबंध कराते हुए बसों के माध्यम से लोगों को गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया गया ।


इससे पहले बसों को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया। मेडिकल टीम द्वारा यात्रियों का चेकअप किया गया। यात्रियों के लिए भोजन व पानी का भी प्रबंध किया गया था,  


जिलाधिकारी स्वयं प्रयागराज जंक्शन पर उपस्थित रहकर सभी व्यवस्थाओं की निगरानी करते हुए अपने निर्देशन में कार्यों का संपादन करा रहे थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि का पूरा ध्यान रखा गया । जिलाधिकारी द्वारा श्रमिकों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए लगभग ढाई सौ बसों का इंतजाम कराया गया।