जिले के रेड क्रॉस वालेंटियर्स फिजिकल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए लोगो के अंतिम संस्कार में कर रहे सहयोग


प्रयागराज,,,,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी0एस0 बाजपेयी के निर्देशन में गठित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला इकाई के 50 वालेंटियर्स की कोरोना टीम बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत समन्वयक रेड क्रॉस फ़िरोज़ आलम खान के नेतृत्व में नगर के विभिन्न मुहल्लों नैनी, कटरा, मेहदौरी, म्योरबाद, शाहगंज, करेली, सोहबतिया बाग, मुंडेरा, चौक, नखास कोना, एलनगंज तथा ग्रामीण क्षेत्रो में होलागढ़, करछना, जसरा में लगातार सेवाभाव से जनसेवा का कार्य कर रही है।


जनपदीय रेड क्रॉस प्रभारी डॉ0 रोहित पांडेय (डी0पी0एम0) के निर्देशन में टीम के सदस्य मास्क व सेनेटाइजर वितरण, राशन सामग्री, रक्त दान, अरोग्य सेतु व आयुष कवच एप्प स्टॉल कराने में मद्दत कर रहे है और साथ में क्षेत्रीय दुकानों के पास जाकर सोशल व फिजिकल डिस्टेनसिंग पालन करते हुए जनजागरूकता अभियान चला रहे है 


समन्वयक रेड क्रॉस फ़िरोज़ आलम खान को लॉक डाउन के दौरान एक विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है नगर में जैसे ही किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की सूचना प्राप्त होती है,तत्काल रेड क्रॉस टीम को अलर्ट कर मास्क व सेनेटाइजर के साथ वहाँ भेजा जाता है,ताकि परिजनों के मध्य अंतिम संस्कार के समय सोशल व फिजिकल डिस्टेनसिंग का पालन तथा अंतिम संस्कार में सहयोग किया जा सके। करेली, काला ढांडा, अल्लापुर, म्योरबाद, रसूलाबाद घाट, दारागंज घाट पर टीम के सदस्यों द्वारा लगातार सहयोग प्रदान किया जा रहा है।


आज शाहगंज क्षेत्र से एक वृद्ध की मृत्यु का समाचार प्राप्त होने पर रेड क्रॉस वालेंटियर कमरान हुसैन के नेतृत्व में करेली कब्रिस्तान में टीम के सदस्यों ने पहुंचकर अंतिम संस्कार के समय सोशल व फिजिकल डिस्टेनसिंग का पालन कराते हुए मृतक का अंतिम संस्कार कराया।


जिला क्षय रोग अधिकारी ए0के0 तिवारी,उप बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह,पीस कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल अज़ीम चाँद मियाँ, मातृ स्नेह फाउंडेशन के संयोजक नागेंद्र सिंह ने मानव सेवा के लिए समर्पित रेड क्रॉस टीम समन्वयक फ़िरोज़ आलम खान के साथ साथ टीम के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।


टीम में शोएब अहमद, शशि कांत मिश्र, राका कांत मिश्रा, प्रभात श्रीवास्तव, संतोष सिंह, सत्येंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, कमरान हुसैन, इमरान हुसैन, रईस अहमद, रेसाल,शादाब हुसैन,,शमसुद्दीन, शादाब अहमद, मोइनुद्दीन,अली अहमद, रिज़वान अहमद, प्रेम चंद्र कार्य कर रहे है।