प्रयागराज,,, : जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं वेणी माधव मंदिर के महंत स्वामी ओंकार देव गिरि अपने शारीर को त्याग कर ब्रह्मलीन हो गए जिसके कारण पूरे संत समाज में शोक की लहर व्याप्त है
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि ने दुःख जताते हुए बताया कि इनकी समाधि सात मई को वेणी माधव मंदिर प्रयागराज में दी जायेगी
इस अवसर पर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर वैभव गिरि, जूना अखाड़े के श्रीमहन्त पुष्कर गिरि, श्रीमहन्त इच्छा गिरि, थानापति अरुण भारतीय,जूना अखाड़े के राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि सहित कई बड़े संत शामिल होंगे