कोरोना महामारी के चलते मकान मालकिन ने,,, मज़दूर परिवार बच्चो सहित निकाला घर से  बाहर 

दबंग मकान मालकिन को नही है सरकारी आदेशो का डर,,, तीन दिन से किरायेदार को निकालकर लगा रखा था कमरे में ताला



लखनऊ,,, देश मे चल रहे लॉक डाउन में जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे प्रदेशों में फंसे यू0पी0 मज़दूरों, छात्रों को वापस प्रदेश में लाने के लिए गम्भीर रुख अपनाए हुए है वही किरायेदारो को मकान मालिकों द्वारा किराया देने के लिए परेशान ना किये जाने के आदेश जारी गए है तो वही दूसरी ओर राजधानी में बाजार खाला थाना क्षेत्र खजुहा पुलिस चौकी से पाँच सौ मीटर दूरी पर रहने वाला एक गरीब मज़दूर का परिवार मकान मालकिन की दबंगई के कारण तीन दिनों से  सड़क पर रखने को विवश है।


मामला बाजार खाला थाना क्षेत्र के खजुहा पुलिस चौकी का है जहाँ थाना तबौर जिला सीतापुर निवासी आरती यादव अपने पति सुधाकर व तीन बच्चों के साथ खजुहा स्थित दो बैल वाले मंदिर के पीछे मकान में प्रियंका निगम पत्नी आशीष निगम के मकान में किराए का कमरा लेकर रहती है। आरती और उसका पति सुधाकर मज़दूरी करके अपने परिवार का पेट पालते है।


आरती के अनुसार मकान मालकिन प्रियंका निगम ने शुक्रवार को आरती से पाँच हज़ार रुपये देने को कहा, आरती ने लॉकडाऊन में कामकाज न चलने के कारण रूपये देने में असमर्थता जताने पर मकान मालकिन प्रियंका ने एक मई को आरती को परिवार सहित घर से बाहर निकाल दिया और कमरे में अपना ताला डाल दिया, कमरे में रखा आरती का सामान भी मकान मालकिन प्रियंका ने जब्त कर लिया। तब आरती ने इसकी शिकायत पुलिस कन्ट्रोल रूम 112 पर की थी पुलिस ने लॉकडाऊन का हवाला देते हुए कमरे में कर दिया था पर सुबह दो मई को आरती को फिर से घर से बाहर कर दिया तब से आरती मय बच्चे सहित सड़को पर रहने को विवश है क्षेत्रीय नागरिको के द्वारा मदद के तौर पर भोजन पानी मिल रहा है।


आरती का कहना है कि वह होली के आस पास प्रियका का कमरा एक हजार रूपये महीना पर किराये पर ले रखा था। उस समय दो महीने का किराया एडवास दे रखा था। समय से कमरे का किराया देती है, इस समय लॉक डाउन होने की वजह से वह और उसका पति सुधाकर खाली बैठे है, परिवार के सामने रोज़ी रोटी के लाले है ऐसी हालत में मकान मालकिन प्रियंका द्वारा घर से निकाले जाने के कारण वह अपने बच्चों को लेकर सड़क पर रहने को मजबूर है।


आरती यादव द्वारा प्रियंका निगम की इस दबंगई की लिखित शिकायत थाना बाजार खाला पुलिस से की गयी है। बाजार खाला पुलिस द्वारा प्रियंका निगम के ख़िलाफ़ महामारी अधिनियम(1897) की धारा 3, .आपदा प्रबंधन अधिनियम(2005) की धारा 56 तथा अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गयी है।


रिर्पोट  संजय सक्सेना