कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किए गए रेड क्रॉस समन्वयक फ़िरोज़ खान


प्रयागराज,,,, रेड क्रॉस की प्रयागराज शाखा के तत्वाधान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी0एस0 बाजपेयी के निर्देशन में पिछले 45 दिनों लगातार 50 फ्रंट लाइन वालेंटियर्स के साथ लगातार जनसेवा का कार्य कर रहे रेड क्रॉस जिला समन्वयक फ़िरोज़ आलम खान ने नगर वासियों को कभी मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराए तो कभी राशन वितरण में सहयोग प्रदान किया।


टीम सदस्यों केद्वारा बाजार हो,दवा की दुकान या फिर मृतक का अंतिम संस्कार हर जगह पहुंचकर कोरोना संक्रमण से लोगो को बचाने के लिए जागरूक कर रहे है। टीम के सदस्य फर्स्ट ऐडर के रूप में प्रशिक्षित होने के साथ साथ सरकार द्वारा जारी दीक्षा एप्प पर कोविड-19 संबंधी कई प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है।


रेड क्रॉस के जिला प्रभारी डॉ0 रोहित पांडेय(डी0पी0एम0) समय समय पर रेड क्रॉस कोरोना टीम को कोरोना संक्रमण से बचाव की नई नई तकनीकियों से अवगत कराते रहते है। टीम के 5 सदस्यों ने लॉक डाउन के दौरान रक्त दान भी किया है।टीम द्वारा अरोग्य सेतु व आयुष कवच एप्प डाऊनलोड कराकर लोगो को जागरूक करने का क्रम निरंतर जारी है। टीम द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो के लिए टीम के सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग,बेसिक शिक्षा विभाग, पीस कमेटी तथा मातृ स्नेह फाउंडेशन द्वारा सम्मानित भी किया गया है।


रेड क्रॉस जिला समन्वयक फ़िरोज़ आलम खान को विनायक मिशन रिसर्च फाउंडेशन विश्व विद्यालय द्वारा कोविड-19 योद्धा (COVID-19 COMBATANT) की उपाधि से सम्मानित किया गया है साथ ही महाराष्ट्र की शोलापुर भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था ने भी फ़िरोज़ आलम खान की प्रशंसा करते हुए उन्हें डिजिटली प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। पिछले वर्ष अद्वितीय सेवा कार्यो के लिए उन्हें इंडियन रेड क्रॉस स्टेट ब्रांच द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। टीम के रूप में प्रमुख रूप से शोएब खान,शशि कांत मिश्रा, संतोष सिंह,किरन सिंह,प्रियंका यादव,रईस अहमद,रेसाल सिद्दीकी,अली अहमद,सत्येंद्र सिंह,नरेंद्र सिंह,प्रेम नारायण,रिज़वान सिद्दीकी,कमरान,इमरान,शादाब,मोइन,प्रेमचंद,मो0 नबी आदि लोग शामिल होकर जनसेवा का कार्य नियमित किया जा रहा है।