क्षेत्रीय नागरिको ने ताली बजाकर कोरोना योद्धाओ का किया स्वागत
लखनऊ,,,,, राजेन्द्र नगर वार्ड के पूर्व पार्षद माया राजपूत व क्षेत्रीय नागरिको ने बुद्धवार को बिरहाना पार्क के सामने राजेन्द्र गोयल के मकान के निकट हॉटपार्ट इलाके में बीते छ दिनों से लगातार सफाई करने वाले सफाई कर्मचारियो व दुगॉवा पुलिस चौकी प्रभारी अरबिन्द सिंह समेत पुलिस टीम व जी एन न्यूज़ के ब्यूरो प्रमुख संजय सक्सेना को फूल माला पहनाकर तालियों की आवाजो के साथ सम्मानित किया गया।
बिरहाना हॉटस्पॉट क्षेत्र में पूर्व पार्षद श्रीमती माया राजपूत, मुकेश राजपूत एवम् क्षेत्र के निवासियों के द्वारा करोना योद्धा दुगावा चौकी प्रभारी पुलिस कर्मी और नगर निगम के सफाई व मीडिया कर्मचारियो को माला पहनाकर उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया। वही क्षेत्रीय नागरिको ने अपने मकान व बालकोनी पर खड़े होकर कारोना योद्धाओ का ताली बजाकर सम्मानित किया और कहाँ कि आज छ दिन से बिरहाना क्षेत्र में सफाई व्यवस्वथा चौकस है समय पर सफाई के साथ दवा आदि का छिड़काव हो रहा है। वही नाका थाना क्षेत्र दुर्गावा चौकी प्रभारी, दिवान, सिपाही क्षेत्र में निगरानी बनाये हुए है।
जीएन न्यूज व दैनिक लेटेस्ट क्राईम समाचार प्रतिदिन हॉटपार्ट इलाका बिरहाना के समाचार शासन प्रशासन को समस्याओ से अवगत करा रहा है वही ब्यूरो प्रमुख संजय सक्सेना को सम्मानित करते हुए पूर्व पार्षद द्वारा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ की और राजेन्द्र नगर वार्ड के नागरिको ने भी उनकी प्रशंसा की
रिपोर्ट संजप सक्सेना