लखनऊ,,, मंगलवार को ऐशबाग स्थित गुगे बहरे स्कूल के पास तिलकनगर वार्ड के स्वस्थ निरीक्षक, सुपरर्वाइजर व सफाई कर्मचारियो को समाजिक सस्थाओ ने प्रमाण पत्र, फूलमाला, मास्क, चादर पहनाकर कोरोना योद्वाओ को सम्मानित किया गया
रामराज स्थापना महामंच वह भ्रष्टाचार मुक्ति आन्दोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्र की अगुवाई में,नारी रक्षा दल की अध्यक्ष सोनिका मिश्रा, अखिल भारतीय समग्र विचार मंच, राष्ट्रवादी दलित कल्याण मंच के अध्यक्ष राजकुमार एवं बी एल न्यूज के कृष्णा शर्मा ,संजय सक्सेना द्वारा कोरोना महामारी के सफाई योद्धाओं जोन- 2 के स्वास्थ्य निरीक्षक सचिन सक्सेना, सफाई सुपरवाइजर रामू आनन्द सहित सफाई कर्मचारी अनोज,दीपक कुमार, करनी, रानो, जितेन्द्र, राजकुमार, विमला, चीना, हरिशचन्द्र, आकाश व लक्ष्मी को उनके कार्य स्थल तिलकनगर में माल्यार्पण कर मास्क के साथ कोरोना फाइटर्स सम्मान 2020 प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
रिर्पोट संजय सक्सेना