प्रयागराज,,,, जिले के थाना खीरी अंतर्गत क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमो का उल्लंघन व शान्ति भंग अंदेशा पर खीरी पुलिस क्षेत्र के अलग अलग जगहों से चार लोगो का चालान कर न्यायालय अभिरक्षा में भेज दिया।
एसएसपी एस ए पंकज द्वारा जनपद प्रयागराज में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु दिए गए निर्देशो के अनुपालन में एसपी यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में सीओ मेजा नवीन कुमार नायक के पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष खीरी संतोष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में बुधवार को उप निरीक्षक विद्या सागर मिश्र अपने पुलिस फोर्स की मदत से क्षेत्र के चार अभियुक्त अजय कुमार पुत्र मैखुलाल,,,,2- कन्हैया पुत्र रामप्यारे नि०लेडियारी खीरी प्रयागराज,, 3-अशोक पुत्र रामचन्द्र,,, 4-उमेश कुमार पुत्र रामचन्द्र नि० कोलसरा थाना खीरी को शान्ति भंग मामले में विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर चालान के अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत जेल भेज दिया है।