मध्यप्रदेश/पंधाना,,, जिले के नगर परिषद, पंधाना कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा गरीब वर्ग, मजदूर वर्ग, को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु एक नई पहल की शुरुवात की गई इस पहल में नगर परिषद पंधाना के द्वारा नगर क्षेत्र अंतर्गत अनाज व्यापारियों ,मंडी व्यापारियों से समन्वय स्थापित कर अनाज एकत्र किया गया,
चमनलाल गंगराड़े ,आशीष राठौर अनाज व्यापारी मुकेश भावसार ,कपिल जैन वीरेंद्र सावनेर, चंदन भावसार अयूब पठान वं पूर्व अध्यक्ष परमानंद कुशवाहा पूर्व पार्षद शबाना, इदरीश नगर परिषद कर्मचारी कुलदीप गोयल, अंकित बोरोले इत्यादि द्वारा गरीब एवं मजदूर वर्ग के लिए निशुल्क अनाज उपलब्ध करवाया गया,
नगर परिषद द्वारा मजदूर एवं गरीब वर्ग को खाद्य सामग्री वितरित किए जाने हेतु गेहूं दाल, तेल चावल इत्यादि एकत्र किया गया नगर परिषद द्वारा उक्त सामग्री एकत्र कर पैकेट तैयार कर गरीब मजदूर वर्गों में वितरित की जावेगी,,,, इस अवसर पर सीएमओ मंसाराम बडोले उपयंत्री बलिराम बिरला, अनिल साक्ले,अंकित बोरोले, विजेंद्र सिंह ठाकुर, रविंद्र कुशवाहा, संतोषी फुल माली इत्यादि कर्मचारी अधिकारी गण इस मुहिम में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंद्रशेखर महाजन