प्रयागराज,,,, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (ऐमिम) द्वारा जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा स्थित आतंकवादियों और सेना पुलिस के जवानों के बीच चली मुठभेड़ में एक मेजर कर्नल समेत पांच जवानों की शहादत पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई
पूर्व महानगर अध्यक्ष अफसर महमूद ने शहीद जवानों की शहादत पर लॉक डाउन होने के कारण घर पर ही रहते हुए 2 मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान पर हमला बोला और इसे कायराना षड्यंत्र बताया उन्होंने केंद्र सरकार से यह मांग किया कि शहीदों के बलिदान को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा और देश के खिलाफ दुश्मनों को घर में घुसकर मारा जाए
पाकिस्तान जिस तरह से शांत जम्मू कश्मीर का फायदा उठाकर कायराना हरकत कर रहा है इस हमले की मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन कड़े शब्दों में निंदा करती है और शहीद जवानों के परिवारों के प्रति सहानुभूति रखते हुए उनके परिवारों के लिए हर संभव सहायता देने की केंद्र सरकार से मांग करते हैं
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इफ्तेखार अहमद, मंदर मोहम्मद, हसन सैफी, हब इसरार अहमद, मोहम्मद इरशाद, तनवीर आलम, मोहम्मद मुजम्मिल आदि लोगों ने शामिल होकर पकिस्तान की इस कायराना हरकत पर निंदा की और शहीद जवानों को अपने घरों मे रहते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया l