भाजपा राहत आपदा शिविर मे भोजन और शर्बत का नित्य हो रहा वितरण
प्रयागराज/नारीबारी,,,,, कोरोना वैश्विक महामारी लाकडाउन-४ के दौरान अप्रवासी श्रमिकों का आगमन जिले में जारी है सड़को पर चल रहे श्रमिकों के परिजन गर्मी के बेहाल है इसके मद्देनजर प्रभावित अप्रवासी श्रमिकों को लगातार भारतीय जनता पार्टी यमुनापार प्रयागराज के जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती के निर्देशन में जिला में राहत पहुचने का कार्य निरतर चल रहा है जिसमे आपदा प्रमुख जयसिंह पटेल की देखरेख मे राष्ट्रीय राजमार्ग ३० चौकठा बॉर्डर, गन्ने हर्रो टोल प्लाजा एवं काम्या रिसार्ट मैदा रोड मे भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री सुभाष सिंह पटेल के व्यवस्थापन मे राहत आपदा शिविर का संचालन सुबह, दोपहर भोजन के पैकेट का वितरण व सायं आम के शर्बत का वितरण नित्य किया जा रहा है।
जिसमे सहयोगी के रूप मे भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,जिला कार्यसमिति सदस्य धर्मराज पाल,युवामोर्चा जिला महामंत्री सुधाकर सिंह पटेल,पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक संतोष सिंह,नारीबारी मंडल महामंत्री पंकज कुमार पान्डेय प्रवासी मजदूरों को बसों से रोककर वितरण किया जा रहा है।