प्रयागराज जारी चौकी प्रभारी का कहर ,,फर्जी तरीके के कायम किया पत्रकार पर मुक़दमा  


प्रयागराज,,,, थाना कौंधियारा के अन्तर्गत चौकी प्रभारी जारी बाज़ार शिखर उपाध्याय के द्वारा पत्रकार पर फर्जी मुकदमा कायम कर उत्पीडित  किया जा रहा है जिससे स्थानीय पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है 


थाना कौंधियारा अंर्तगत जारी चौकी प्रभारी के द्वारा स्थानीय पत्रकारों पर अवैध तरीके से दवाब बनाकर आये दिन बेइज्जत कर अपमानित किया जाता है साथ में समाचार संकलन के दौरान तरह तरह से अवरोधक उत्पन्न कर उन्हें परेशान किया जाता है जिससे क्षेत्रीय पत्रकार काफी भयभीत है 


मामला ,,, विगत दिनांक 4 मई को ग्राम गढ़ैया केवटान बस्ती में एक परिवार के द्वारा साधारण तरीके से शादी का प्रोग्राम आयोजित किया गया था जिसमे पांच पांच व्यक्ति वर व कन्या पक्ष से मौजूद होना निश्चित हुआ था। जिसकी जानकारी चौकी प्रभारी जारी को हो गयी। चौकी प्रभारी जारी लड़की पक्ष के चार व्यकित को व लड़का पक्ष से दो व्यक्ति को मौके से उठा ले गए और चौकी में सौदेबाजी करने लगे पैसो की मांग शुरू कर दिया।


चौकी प्रभारी जारी का कहना था कि पैसा खर्च करो नही तो जेल जाने को तैयार हो जाइए। इस बात की सूचना उनके एक रिश्ते को मिली तो वे जारी चौकी पहुच गए और चौकी प्रभारी से कहा कि विगत 3 मई को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक शासनादेश जारी किया है कि पांच व्यकित जाकर शादी कर सकते हैं। प्रभारी ने पूछा आप की क्या तारीफ है। आप कौन है जैसे ही उस व्यक्ति ने अपने को पत्रकार बताया कि चौकी प्रभारी पत्रकार से मारपीट करने लगे कि किसी पत्रकार की हिम्मत नही है मेरे चौकी पर आने की तुम कैसे आ गए तुम्हारी हिम्मत कैसे पड़ गयी यह कहकर वे टूट पड़े। पत्रकार के खिलाफ भी मुकदमा कायम कर दिया।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हर रोज कह कह कर थक गए कि डॉक्टर व पत्रकारों व एम्बुलेंस कर्मी सफाई कर्मी का उत्पीड़न न हो अन्यथा कानूनी कार्यवाही होगी। प्रयागराज के चौकी प्रभारी जारी को यह शासनादेश की जानकारी नही थी या पत्रकार नाम से ईर्ष्या है ये समझ से परे है


आश्चर्य की बात है कि पत्रकार के नाम से समाज मे क्या संदेश देना चाहते है पुलिस के चौकी प्रभारी,,, एक तरफ पत्रकारों  का कोरोना महामारी में प्रदेश के मुखिया द्वारा सुरक्षा की बात की जाती है दूसरी तरफ सुरक्षा का जिम्मेदारी संभाल रहे चौकी प्रभारी ने स्वम पत्रकार से मारपीट किया। जिससे तहसील बारा के पत्रकारों में आक्रोश है। पत्रकारों ने उच्चाधिकारियों से आग्रह किया है कि दो दिन के अंदर जाच कर चौकी प्रभारी जारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे अन्यथा पत्रकार आन्दोलन करने को विवश होगे