प्रयागराज जिला अधिकारियों को ज्ञापन देकर व्यापारियों व उद्यमियों ने लगाई सरकार से गुहार 


प्रयागराज,,,, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के आवाहन पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर जिला अधिकारियों को ज्ञापन देकर व्यापारियों को लॉक डाउन के दौरान हो रही समस्याओं, से अवगत कराया और साथ में सरकार से रियायत की मांग की 


उत्तर प्रदेश सरकार के नियमानुसार ग्रीन जोन व ऑरेंज जोन में दुकाने खोलने की माँग करते हुए अनावश्यक बैरिकेटिंग करके पुलिस के द्वारा ब्यापारियो को उत्पीडित न किया जाया जिससे आवश्यक वस्तुओ की सप्लाई सुचारू रूप संचालित किया जा सके 


इसके अलावा उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने में देश का उद्यमी और व्यापारी समाज कोरोना बैरियर की भूमिका का निर्वाहन करते हुए  दवा, गल्ला, किराना, सब्जी, फल एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पिछले 45 दिनों से लगातार करते चला आ रहा है इसके अलावा जरूरतमंदों को भोजन की रसोई में राशन के पैकेट और खाने के पैकेट आदि लगातार वितरित कर रहा है लॉक डाउन की अवधि लम्बी होने के कारण उसकी माली हालत ख़राब हो चली है सरकारों को उद्यमी और व्यापारी समाज को राहत देने की आवश्यकता है  


व्यापार मण्डल ने जिला अधिकारियों को ज्ञापन देते कहा व्यापारी और उद्यमी को सभी प्रकार के लोन पर ब्याज माफी दी जाए ऐसा बैंकों को निर्देशित किया जाए जीएसटी भुगतान की अवधि को आगे बढ़ाया जाए और किसी भी प्रकार का अतिरिक्त ब्याज ना लिया जाए 


ज्ञापन  देने वालों में प्रमुख रूप से प्रांतीय संगठन मंत्री, व्यापारी रमेश केशरवानी, सुशांत केशरवानी मंडल प्रभारी, नमन ज्योत सिंह रॉयल सरकार, सुरेश चौरसिया, अखिलेश मिश्रा, अध्यक्ष मेजा, संजीव जयसवाल, ज्ञानेश्वर केसरी, गुलाब जयसवाल आदि व्यापारियों ने 6 सूत्रीय माँग का ज्ञापन दिया ! ज्ञापन अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया को ज्ञापन सौंपा, उन्होंने आश्वासन दिया की बहुत जल्दी व्यापारियों की प्रतिष्ठानों को खुलवाए जाएगा, और आप लोगों को ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री जी को, और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिया जाएगा