प्रयागराज करैली पुलिस द्वारा रोजा अफ्तार के वक्त चेकिंग से,, रोज़ेदारों को हो रही है दिक्कत

प्रयागराज करैली पुलिस द्वारा दिनभर चेकिंग न करके शाम के वक्त की जाती है  जिससे रोजा अफ्तार करने के लिए रोजेदारो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है  



प्रयागराज,,,,, कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के तीसरे चरण के दौरान केंद्र व राज्य सरकारे भले ही आम जनमानस को तमाम सहुलियत देने की घोषणा की हो लेकिन प्रयागराज में कई मोहल्ले ऐसे भी है जहाँ पुलिस अपनी मनमानी किया करती है। अनावश्यक लोगो रोक कर परेशान करना आम बात है जिससे स्थानीय लोगो में काफी रोष व्याप्त है 


थाना करैली के अतर्गत करैली क्षेत्र में शासन के दिशा निर्देश के अनुसार लोग इबादत के महीने रमज़ान में जरूरत की वस्तुएं खरीदने के लिए बाजारों के लिए निकलते है वही कुछ लोग बैंक, ऑफिस आदि के लिए आवागमन करते है लेकिन करैली पुलिस की हठधर्मिता के चलते लोगो को आये दिन न सिर्फ लोगो को परेशानी उठानी पड़ती है बल्कि आने जाने को लेकर लोगो से बहस भी हुआ करती है।


करेली पुलिस दिनभर वाहन चेकिंग न करके शाम के वक्त किया करती है इसके अलावा पुलिस द्वारा करैली की सभी सड़को पर बैरियर लगाकर न सिर्फ रास्तों को बंद कर दिया गया है बल्कि लोगो को बेवजह परेशान भी किया जाता है। जिसका नतीजा यह है की करैली की जिन सड़को से आसानी से लोग निकल जाते थे वहाँ अब घण्टों का जाम फसे रहते है और लोगो घर पहुचने के लिए  कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ जाता है।


स्थानीय लोगो का कहना है कि रमजान के महीने में अगर पुलिस का रवैया कुछ दिन इसी तरह चलता रहा तो क्षेत्रीय लोगो के सब्र का बांध कभी भी टूट सकता है औए वह आन्दोलन करने को बाध्य होगे