प्रयागराज,,,, जिले में शुक्रवार को चार नए कोरोना संक्रमित के मरीज मिले है। इसके साथ ही शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए चार में से तीन मरीज लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से लौटे थे। तबीयत बिगड़ने पर उनकी कोरोना की जांच की गई और सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके कारण स्थानीय प्रशासन हैरान है तो वही जनता परेशान है अगर इसी प्रकार कोरोना संक्रमण का फैलाव होता रहा तो सख्ती और बढ़ेगी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चार में से तीन मरीज प्रयागराज ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं जबकि एक शहर का निवासी है। ग्रामीण के तीनों संक्रमित मुंबई, नासिक और इंदौर से हाल ही में प्रयागराज लौटे थे जिसमे से पहला नरेश कुमार प्रजपति 25 वर्षीय बरौत निवासी जो नासिक से,दूसरा सैफअली 22 वर्षीय सैदाबाद निवासी, जो मुम्बई से तथा तीसरा रोहित 21 वर्षीय कर्वरपुर कोराव निवासी इंदौर से प्रयागराज आया था वही 47 वर्षीय वीरेंदर सिंह लूकरगंज का रहने वाला है वह आर्किटेक्ट का काम करता था इस सभी को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद चारों को कोटवा बनी एल 1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है इन सभी का सेंपल बुधवार को जांच के लिए लैब भेजा गया था,
जिला प्रशासन ने बताया कि चारों संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। उन्हें क्वावंरटाइन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर सबकी कोरोना टेस्टिंग कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला प्रशासन के साथ मिलकर इनके इलाकों को सेनिटाइज भी करेगी।