प्रयागराज में क्षेत्राधिकारी रत्नेश सिंह ने लिया,,, लॉक डाउन पार्ट 3 में खुलने वाली दुकानों का जायजा 


प्रयागराज...क्षेत्राधिकारी तृतीय रत्नेश सिंह के नेतृत्व मे लाकडाउन अनुपालन और कोरोना वायरस से जागरूकता के लिए क्षेत्र मे मय पुलिस बल के साथ द्वारा पैदल मार्च किया, जिसमे लॉक डाउन पार्ट 3 के दौरान खुलने वाले दुकानों का जायजा लिया गया और लॉक डाउन पार्ट 3 का कड़ाई से अनुपालन करने की निर्देश दिए और कहा कि 100 फीसदी लॉक डाउन का अनुपालन करने लिए लोगो से अनुरोध किया उलंधन करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी      


बता दे कि ,, क्षेत्राधिकारी रत्नेश सिंह लगातार कोविड-19 के खतरे से बचाव को लेकर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चला रहे हैं साथ ही जरूरत मंदो को राशन,भोजन सहित हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने मे तत्पर नजर आते हैं,आमजन मे पुलिस का यह व्यवहार सराहनीय और चर्चा का विषय बना हुआ है।।