लाईन मैन तीन वर्ष से गौरा पावर हाउस मे कर रहा था कार्य
प्रयागराज/नारीबारी,,,, थाना शंकरगढ के पुलिस चौकी नारीबारी क्षेत्र के गौरा पावर हाऊस के एक निजी लाईनमैन को करेन्ट की चपेट मे आने के कारण खम्बे से सिर के बल नीचे गिरने से मृत्यू हो गई।
गौरा विधुत उपकेन्द्र के अन्तर्गत बुधवार को सुबह ७ बजे एक प्राईबेट लाईनमैन किन्नू २३ वर्ष पुत्र मोहन केवट निवासी जगिरहवा लोहरा गौरा अपने साथी लाईनमैन अजीत के साथ देवरा फीडर की लाईन बनाने हेतू बिना सेफ्टी किट के हाईटेंसन लाईन ११००० पर चढा़ था। सिटडाऊन होने के बावजूद अचानक लाईन की चपेट मे आ जाने से सिर के बल खम्बे से नीचे गिर गया और मुँह से खून गिरने लगा गम्भीर रूप से घायल अजीत लाईनमैन को साथियो के मदद से एक निजि अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुचे चौकी प्रभारी नारीबारी जगनारायण ने शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंधी माँ रसिया पत्नी मोहनलाल ने आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर बताया कि बेटा तीन वर्ष़ो से जेई प्रदीप वर्मा व सम्बन्धित ठेकेदार के कहने पर प्राईबेट सेक्टर मे कार्यरत था जेई और सम्बंधित ठेकेदार द्धारा अस्थाई नौकरी का प्रलोभन देकर कार्य कराया जा रहा था। वही जेई प्रदीप कुमार वर्मा व ठीकेदार अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-ए लापरवाही भरे कृत्य से होने वाली मौत की प्राथमिकी दर्ज कर जाँच की जा रही है।
मृतक अजीत अपने पीछे पत्नी, १८ माह की बच्ची के साथ अन्धे माँ व बाप को छोड़कर दुनिया से चला गया जिसका एकमात्र वही सहारा था। इन सब का भरण पोषण की जिम्मेदारी उसी पर थी उसकी मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
संबिदाकर्मी लाईनमैन हरिओम शर्मा ने बताया कि शिडडाऊन के बाद एक ही लाईन मे तीन जगह कार्य चल रहा था। लेकिन केवल किन्नू ही लाईट की चपेट मे आया। कुछ भी हो इस तरह लापरवाही के कारण कई जान जा चुकी है। इसकी जाँच कर उचित कार्यवाही होनी आवश्यक है।
संविदा लाईन मैनो के जानकारी के मुताविक कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के बीच कार्य करने वाले इन्ही कर्मचारियो के भरोषे गौरा पावर हाऊस के अधीन सप्लाई चल रही है। एक भी पावर हाऊस मे सरकारी लाईन मैन नही है। छः संविन्दा कर्मियो द्धारा कुछ सहयोगी निजी लाईनमैनो को रखकर कार्य किया जा रहा है। जिनकी संख्या दर्जनो मे है। वही कुछ लाईनमैनो ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया,,,, विभाग और हम सब पूरी मदद करने को तैयार थे गरीब परिवार था। लेकिन कुछ राजनीतिक लोगो ने मामले को उकसाकर प्राथमिकि दर्ज कराकर मामले को अनावश्यक तूल पकडा़ रहे है।