रेड क्रॉस वालेंटियर प्रियंका ने माली की खुद्दारी को किया सलाम


प्रयागराज ,,, बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रेड क्रॉस वालेंटियर प्रियंका यादव आज सुबह अनिल कुमार के साथ एल0 आई0 सी0 कार्यालय गई तो वहा देखा कार्यालय के निकट एक माली फूलों की माला के साथ बहुत ही उदास और चिंतित बैठा हुआ था शायद इस लॉक डाउन में दो जून की रोटी जुटाना और परिवार के भरण पोषण की चिंता उसे अंदर ही अंदर खाये जा रही थी।


प्रियंका और अनिल ने उसकी उदासी का कारण जानना चाहा और उसकी आर्थिक मदद करने की बात कही पर माली बहुत स्वाभिमानी था उसने निवेदन किया कि आप लोग हमारी माला रोज़ खरीद लिया करें बस यही अनुरोध करता हूँ।


प्रियंका और अनिल ने एल0 आई0 सी0 कार्यालय के समस्त स्टाफ को माली की खुद्दारी के विषय मे बताया। सभी ने आज एक एक माला खरीद ली और आश्वासन दिया कि हम लोग लॉक डाउन तक इसी माली से फूलों की माला लेते रहेंगे।


माली ने प्रियंका यादव रेड क्रॉस वालेंटियर को खूब दुवाएं दी और कहा लॉक डाउन के कारण 20-30 रुपये में बिकने बाली माला 2 रुपये की भी नही बिक रही है ऐसे में आप भगवान बनकर आज आई है, आप का एहसान कभी नही भूलूंगा।


प्रियंका यादव ने जब यह बात रेड क्रॉस टीम लीडर फ़िरोज़ आलम खान को बताई को उन्होंने प्रियंका को ढेर सारी शुभकामनाये दी और इसी प्रकार मानवता की सेवा में सदैव लगे रहने का अनुरोध किया।