सांसद रीता जोशी ने किया उत्तर प्रदेश सीमा क्षेत्र का दौरा कर लिया जायजा

सेवा भारती,चौकठा बॉर्डर, सरकारी किचन,भाजपा राहत शिविर आदि का किया निरीक्षण



प्रयागराज/नारीबारी,,,,,  इलाहाबाद सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी द्धारा शनिवार को दोपहर उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की सीमा पर पहुचकर जायजा लिए 


प्रो.रीता जोशी जमुनापार भाजपाईयो के साथ नारीबारी, चौकठा बार्डर, मैदा रोड़ व जारी आदि जगहो पर वैश्विक महामारी व लाकडाउन के बाद की स्थिति का जायजा लेने पंहुची जहां सर्व प्रथम सेवा भारती द्धारा संचालित एसआरके गुरूकुलम रसोई मे जाकर वहाँ बन रहे भोजन का निरीक्षण करते हुए मौजूद सभी लोगो को विषम परिस्थियो के प्रवासी मजदूरो को भोजन उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया।


चौकठा उत्तर प्रदेश सीमा पर पँहुच कर वहाँ मौजूद चौकी प्रभारी नारीबारी जगनारायण से बॉर्डर की स्थिति के बारें मे जानकारी ली व मौजूद रजिस्टर को चेक किया। मौजूद लोगो द्धारा नारीबारी चौकी के स्टाफ के अति सराहनीय कार्यो पर जानकारी हुई तो सांसद ने सभी स्टाफ के कार्यो की प्रसंशा कर कोरोना योध्दाओं का धन्यबाद ज्ञापित कर सेवा भारती द्धारा प्रवासी मजदूरो के भोजन वितरित कर उनके हालचाल जाना।


वापसी में भारत नगर मोड़ तालाब के पास सैकडो़ लोगो को पेड़ के नीचे देखं गाडी रोककर पूछा और उन्हे नास्ता उपलब्ध कराकर तत्काल उन्हे बस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वही नारीबारी मे प्रसाशन के द्धारा चलाए जा रहे रसोई जीजीआईसी इंटर कालेज पर पहुँच कर स्थिती की समीक्षा करते हुए उचित जानकारिया दी।


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती,भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, सासंद जनसम्पर्क संत प्रकाश पान्डेय, विजय बहादुर सिंह जिला सहकार्यवाह आरएसएस जितेन्द्र बहादुर,जिला संयोजक विहिप विपिन जी,सेवा समर्पण संस्थान संगठन मंत्री निर्माल्य जी,सुधीर साहू उर्फ बउआ,विवेक,नरेन्द्र,सुभाष सिंह,प्यारे मोहन शुक्ल,ननकू राम,शिवप्रसाद,मयंक,जय सिंह पटेल,मनोज गुप्ता आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।