"लॉकडाउन में 03 हजार में नकली प्रेस आई कार्ड बनाने वाले आठवी पास फर्जी पत्रकार हुआ गिरफ्तार"
लखनऊ/मुजफ्फरनगर,,,,,,यूपी में फर्जी पत्रकारों की कमी नहीं एक ढूढो हजार मिल जायेगे जिन्हें पत्रकारिता से कोई सरोकार नहीं होता बल्कि अपना स्वार्थ निहित होता है यही लोगो पत्रकारिता की गरिमा को कलंकित किये हुए है जिसपर पत्रकार समाज कोई आवाज नहीं उठाता बल्कि पुलिस के द्वारा ऐसे फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही करनी पड़ती है ऐसे ही एक पत्रकार को मुजफ्फरनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो 3 हजार रुपये देकर पत्रकार बने है
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन अंतर्गत मंगलवार को पुलिस ने 02 फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त शाहवेज से सिविल लाइन पुलिस द्वारा I.D.कार्ड मांगने पर अभियुक्त द्वारा झूठा I.D. कार्ड दिखाया गया तथा अपने सम्पादक का नाम भी नही बताया गया है। अभियुक्त शाहवेज कक्षा 8वी पास है शावेज़ ने बताया कि उसने शाहनवाज को 3 हजार रुपये देकर प्रेस का फर्जी आई कार्ड बनाया था।
शाहनवाज द्वारा पूछने पर बताया गया की वह दैनिक समाचार मुजफ्फरनगर का संपादक है परन्तु पाया गया कि उक्त समाचार पत्र काफी समय पहले ही बंद हो चुका है व मुज़फ्फरनगर मैं कभी छपा ही नही है। लॉकडाउन मैं पैसे कमाने के लिए उसके द्वारा ऐसे फ़र्ज़ी आई कार्ड बना कर बेचे गए हैं।
गिरफ्तार हुए. शाहवेज पुत्र फईमुद्दीन निवासी गली नम्बर 02 मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर का रहने वाला है वही पत्रकार बनाने वाला शाहनवाज पुत्र इस्तियाक निवासी न्याजूपुरा थाना कोतवाली नगर का निवासी है जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है इसा बात की जानकारी मिडिया सेल मुजफ्फरनगर पुलिस के द्वारा दी गई है