वाराणसी,,, चौबेपुर थाने के उपनिरीक्षक हर्ष सिंह भदोरिया को सिंघम स्टाइल वर्दी में एके-47 के साथ वीडियो बनाकर टिक टॉक पर अपलोड करना भारी पड़ा शनिवार को वीडियो वायरल हुआ तो मामला एसएसपी प्रभाकर चौधरी तक पहुंचा एसएसपी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल प्रभाकर भदौरिया को लाइन हाजिर कर दिया
इस वीडियो की जांच के लिए एसपी ग्रामीण मार्तंड प्रकाश सिंह को निर्देश दिया गया, प्रारंभिक जांच में मामला सामने आया है कि वीडियो भदोरिया का ही है उन्होंने ही इसे सूट कराकर टिक टॉक अकाउंट पर अपलोड किया है
वायरल वीडियो में भदौरिया सुनसान सड़क पर पुलिस की सरकारी जीप के सामने खड़े है हाथ में एके 47 है उसे लहराते हुए फ़िल्मी स्टाईल में स्लो मोसन में जीप के आगे कुछ दूर तक दौड़ रहे हैं बैकग्राउंड में अजय देवगन अभिनीत फ़िल्म सिंघम का थीम सांग सुनाई दे रहा है यह वीडियो शानिवार सुबह से ही सोसल मीडिया पर वायरल होने लगा किसी के जरिये यह सूचना एसएसपी तक पहुंची तो एसएसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुशासनहीनता करार दिया और भदौरिया को लाइन हाजिर कर दिया गया
कुछ लोगो ने बताया कि उपनिरीक्षक भदोरिया का केवल यही एक वीडियो नहीं है इसके अलावा इन्होने दर्जनों वीडियो वर्दी में बनाकर अपने सोशल मिडिया के टिक टाक खाते में अपलोड किये हुए है एक वीडियो में वह बैरक में सिंघम के गाने पर लोहे का गेट खोलते हुए फिल्माया है जिसमे फिल्म सिंघम में अभिनेता अजय देवगन के द्वारा बदमाशो को सिर पर वार कर बदमाश को ढेर करते हुए फिल्माया गया था उसी अंदाज में अभिनव करता नजर आएगा, कुछ वीडियो में वह फिल्मी गीतों पर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है वर्तमान में इसके टिकटोक एकाउन्ट पर लगभग 83 वीडियो अपलोड किए गए है
उनके साथ काम करने वाले पुलिसकर्मियों का कहना है कि यह घनी मुछो वाला दरोगा मस्त मिजाज है वह अक्सर वीडियो बनाकर टिक टॉक पर अपलोड किया करते है
रिपोर्ट अभिषेक कुमार