भारत के अबतक के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उसे फाइनल का पक्का दावेदार माना जा रहा है हालांकि रूस व ब्राज़ील भी फाइनल में पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
नई दिल्ली,,,, अब भारत ने फ्रांस व जर्मनी को लीग मैचों में हराकर कोरोना विश्वकप के क्वाटर फाइनल राउंड में प्रवेश कर लिया है क्वाटर फाइनल में भारत का मुकाबला यूनाइटेड किंगडम व स्पेन से है परंतु ग्रुप मैचों में भारत के प्रदर्शन को देखते हुए उसकी स्थिती मजबूत मानी जा रही है।
गौरतलब है कि अमेरिका 19.66लाख अंको के साथ पहले ही कोरोना विश्वकप के फाइनल में जगह पक्की कर चुका है।भारत ने इस सप्ताह के दो मैचों सहित कुल 2.36 लाख अंक अर्जित कर जर्मनी व फ्रांस को एक ही दिन में हरा दिया जो क्रमशः 1.85 लाख व 1.53 लाख का स्कोर ही बना पाए। भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में रूस व स्पेन के साथ है जो क्रमशः 4.50 लाख व 2.88लाख अंकों के साथ बढ़त बनाये हुए है।
भारत के अबतक के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उसे फाइनल का पक्का दावेदार माना जा रहा है हालांकि रूस व ब्राज़ील भी फाइनल में पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
अमेरिका, ब्राज़ील व रूस ने लॉकडाउन में भारी छूट देकर व सोशल डिस्टेंसिंग को नकार कर लाखों अंक बटोर लिये किन्तु भारत ने भी अनलॉक डाउन 1.0 जारी कर अमेरिका, ब्राज़ील व रूस के प्रभुत्व को कड़ी चुनौती दी है। भारत की ओर से मुम्बई दिल्ली व तमिलनाडू अच्छे स्ट्राइकर बने हुए हैं
सेमीफाइनल मुकाबले जून के द्वितीय सप्ताह में व फाइनल मुकाबला जुलाई में होने की सभांवना है। हम सब देशवासियों की लापरवाही ज़ारी रही तो भारत फाइनल भी जीतेगा..
इसलिए सावधान रहें., सतर्क रहे,, खुद को सुरक्षित रखे और दूसरो को सुरक्षित करे