अभिषेक कुशवाहा ने तीन सालो में करोडो का कारोबार कर कीर्तिमान किया स्थापित


2018 में बीकन वैली मल्टी ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कम्पनी का स्थापना किया जिसमे वाटर फ़िल्टर, इलेक्ट्रानिक गैजेट, LED बल्ब, इलेक्टिकल पार्ट, साथ कपडे, जूते, पर्सनल केयर, होम केयर, हर्बल प्रोडक्ट, आदि का मार्केटिंग करना शुरू किया जिसमे कई लोग जुड़कर लाखो रुपये कमाए 


प्रयागराज ... प्रतिभायुक्त अभिषेक कुमार कुशवाहा ने बीते तीन सालो में करोडो का कारोबार कर कीर्तिमान स्थापित किया जिसके तहत लोगो में काफी उत्साह है


करोडो का कारोबार करने वाली कम्पनी बीकन वैली मल्टी ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के डारेक्टर अभिषेक कुमार कुशवाहा एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखते है, जिनके पिता गवर्मेंट टीचर थे जिनका देहांत 2015 में हो गया, उसके उपरांत अभिषेक ने गवर्मेंट जॉब न करने का फैसला लिया और अपना खुद का कारोबार शुरू करने बारे में सोचने लगे उस दौरान अभिषेक कुशवाहा ने 2017 में ड्रीम मार्ट ट्रेडिंग कंपनी बनाई जिसमे लोगो का खूब समर्थन मिला फिर उन्होंने 2018 में बीकन वैली मल्टी ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कम्पनी का स्थापना किया जिसमे वाटर फ़िल्टर, इलेक्ट्रानिक गैजेट, LED बल्ब, इलेक्टिकल पार्ट, साथ कपडे, जूते, पर्सनल केयर, होम केयर, हर्बल प्रोडक्ट, आदि का मार्केटिंग करना शुरू किया जिसमे कई लोग जुड़कर लाखो रुपये कमाए लोगो के उत्साह को देखते हुए उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग के तहत विमार्ट के नाम से खुद का शोपिंग पोर्टल, और छोटे छोटे शोपिंग मार्ट खोले जिससे छोटे व मध्यम  लोगो के लिए इनकम का जरिया बनाया और उनसे जुड़कर लोगो ने कम पूंजी में काम करके अच्छी इनकम का स्रोत बनाया, इसके अलावा अभिषेक कुशवाहा आने वाले दिनों में 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट लांच करने की योजना बना रहे है


अभिषेक कुशवाहा ने मध्यम व निन्मवर्ग के लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य के तहत आज उनकी कंपनी करोडो करने का  कारोबार कर कीर्तिमान स्थापित किया और लोग उनके कम्पनी से जुड़कर लाखो रूपये कमा रहे है