ई डांस चैंपियनशिप का रिजल्ट हुआ जारी,, प्रथम विजेता अंकित को मिला  ₹5000 का चेक  


रिदम डांस फैक्ट्री एवं आर्टिस्ट अड्डा की मार्च में हुई प्रतियोगिता में ई डांस चैंपियनशिप का लॉक डाउन के कारण परिणाम रुका हुआ था  जिसको जारी कर दिया गया है जिसमे प्रथम विजेता अंकित को ₹5000 का चेक प्रदान किया गया


लखनऊ,,, मार्च 2020 में आयोजित की गई ई डांस चैंपियनशिप के परिणाम रिदम डांस फैक्ट्री एवं आर्टिस्ट अड्डा के द्वारा जारी कर दिए गए हैं। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन के चलते रिजल्ट जारी करने की एवं कार्यक्रम करने में काफी  दिक्कत को महसूस की गई थी जिसका ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया गया इसके साथ ही प्रथम विजेता को उनके घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रतियोगिता में तय राशि को भी प्रदान किया गया यह कार्यक्रम अंजली फिल्म प्रोडक्शन एवं सीटीसीएस फैमिली एनजीओ के सहयोग से आयोजित हुआ था।


शहर में कई प्रतियोगिताएं होती रहती हैं लेकिन उनमें रजिस्ट्रेशन फीस काफी होती है जिसकी वजह से कई प्रतिभाएं सामने नहीं आ पाती हैं इसी मकसद से निशुल्क ई डांस चैंपियनशिप का आयोजन मार्च माह में आयोजित किया गया था । कंपनी की ओर से जारी परिणाम में अंकित पॉप किंग प्रथम विजेता,तेजस्वी आर्य  प्रथम रनर अप,आध्या कपूर द्वितीय रनर अप,श्रेया बिंदलटॉप फाइव,आस्था सोनी टॉप फाइव एवं वैष्णवी चौरसिय टॉप फाइव में जगह बनाने में सफल हुए।


प्रथम विजेता अंकित को रिदम डांस फैक्ट्री के डायरेक्टर सागर शान द्वारा ₹5000 का चेक प्रदान किया गया इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिया गया।


चुने हुए विजेताओं को कंपनी की ओर से ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है इसी के साथ चुने हुए प्रतिभागियों को एक वीडियो एल्बम में काम करने का भी मौका दिया जाएगा इस कार्यक्रम को करने में अंजली फिल्म प्रोडक्शन एवं सीटीसीएस फैमिली का विशेष सहयोग रहा जिनके द्वारा लॉक डाउन में नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर परिणाम जारी करने में मदद की गई।


कंपनी के डायरेक्टर सागर शान एवं को डायरेक्टर प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं निशुल्क रूप से आगे भी आयोजित की जाएंगी ताकि जो बच्चे जो कलाकार फीस के ना दे पाने के कारण अच्छे मुकाम नहीं पा पाते हैं उनके लिए यह बेहतर प्लेटफार्म बनाने की कोशिश की जा रही है


रिपोर्ट अंजली पांडेय