एम.एस धोनी का किरदार निभाने वाले फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने लगाई फांसी 


मुम्बई,,, बॉलीवुड से आज एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.एम.एस धोनी का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगाकर जान दे दी है. फिल्म जगत की हस्तियां और उनके प्रशंसक इस खबर से स्तब्ध रह गए. इस युवा अभिनेता को खोने वाले उनके प्रशंसकों की जुबां पर सिर्फ एक ही सवाल है, आखिर क्यों? आखिर ऐसा क्या हुआ कि कैरियर के अच्छे मुकाम पर पहुंचने के बावजूद 34 वर्षीय अभिनेता ने ऐसा कदम उठाया.फिरहाल आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका पुलिस घटना की जाँच कर रही है 


सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय अभिनेता थे.उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी सबसे पहले ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक धारावाहिक से अपने अभिनय की शुरुवात की पर उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली फिर धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' की बदौलत राजपूत को काफी लोकप्रियता मिली थी. यह धारावाहिक वर्ष 2009 से 2011 तक चला था जिसकी निर्माता एकता कपूर थीं. टेलीविजन धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में 'काय पो छे !' से फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 'शुद्ध देसी रोमांस', 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी', 'राबता', 'केदारनाथ' और 'सोनचिड़िया' जैसी फिल्मों में काम किया था.बड़े पर्दे पर राजपूत की आखिरी फिल्म नितेश तिवारी निर्देशित 'छिछोरे' थी.


इरफान खान, ऋषि कपूर और बासु चटर्जी के निधन से फिल्म जगत अभी उभर ही रहा था कि राजपूत की अचानक हुई मौत उसके लिए एक और सदमे जैसी है. राजपूत की मौत की सूचना मिलते ही रिश्तेदार, पड़ोसी और अन्य तमाम लोग पटना के राजीव नगर स्थित दो मंजिला मकान में जमा होने लगे जहां अभिनेता का बचपन गुजरा था और जहां अभी उनके सेवानिवृत्त पिता रहते हैं.


पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे राजपूत की मौत की खबर शहर में उनके जानने वालों के लिए अब भी रहस्य है. अभिनेता के पिता की देखभाल करने वाली लक्ष्मी ने मीडिया को बताया कि राजपूत की बड़ी बहन चंडीगढ़ में रहती हैं और उन्होंने फोन पर बताया कि वह आज देर ही पटना पहुंच जाएंगी और वहां से अपने पिता को लेकर मुंबई जाएंगी. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सकता है कि अभिनेता का अंतिम संस्कार कहां होगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपूत के निधन पर शोक जताया और उन्हें एक "प्रतिभाशाली युवा अभिनेता" के रूप में याद किया. मोदी ने ट्वीट किया, "सुशांत सिंह राजपूत़...एक प्रतिभाशाली युवा अभिनेता बहुत जल्द चले गए.उनकी मृत्यु से स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.


अभिनेता रितेश देशमुख, कुब्रा सेत, रिचा चड्डा, शबाना आजमी, 'छिछोरे' फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी, करण जौहर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शाहिद कपूर, शंकर महादेवन, जैकलीन फर्नाडिस, अनुपम खेर, अश्वनी अय्यर तिवारी, वरुण धवन सहित अन्य लोगों ने भी अभिनेता की मौत पर शोक जताया है.


अक्षय ने कहा कि उन्हें राजपूत की अंतिम फिल्म 'छिछोरे' काफी पसंद आयी थी. उन्होंने ट्वीट किया है, "ईमानदारी से कहूं तो इस खबर से मैं सदमे में हूं, कुछ बोल नहीं पा रहा.अजय देवगन ने ट्वीट किया है, "सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर बहुत दुखद है. उनके प्रियजनों को संवेदनाएं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे." संजय दत्त ने ट्वीट किया है, "सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सूचना से सकते में हूं, शब्द नहीं मिल रहे हैं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं."


भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, "सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर काफी सदमे में हूं. इस खबर को स्वीकार करना मुश्किल है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "सुशांत सिंह राजपूत के जाने की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. इतना युवा और इतना प्रतिभाशाली अभिनेता. उनके परिवार और मित्रों को मेरी संवेदनायें. उनकी आत्मा को शांति मिले."


गौरतलब है कि बीते तीन महीनो में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया से अलविदा कह ईश्वर के पास चले गए, अप्रैल के महीने में इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे महान कलाकारों के निधन से फिल्म उद्योग में शोक की लहर थी तो वही हाल ही में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का 42 साल की उम्र में निधन हुआ. इसके अलावा पिछले महीने वरिष्ठ गीतकार योगेश गौर भी इस दुनिया को अलविदा कह चले गए थे.


रिपोर्ट वीनस दीक्षित