फ़ीस माफ़ी एवं बिजली की बिल मांफी को लेकर काग्रेसियो ने चलाई जन जागरण अभियान


प्रयागराज,,, रविवार को कांग्रेस नेता, अधिवक्ता व समाजिक संघठन ने फीस एवं बिजली के बिल तीन महीने का माफ़ करने की मांग को लेकर अल्लापुर, सोहबतियाबाग, बालसन, कटरा, आदि मुहल्लों मे जन जागरण अभियान के तहत जनता का समर्थन मांगा कि ,,आये सब मिलाकर सरकार से फीस एवं बिजली का बिल मांफ करवाए


प्रदर्शनकरियो ने एक बैठक बालसन चौराहे नेहरू जी की प्रतिमा के पास की जिसमें श्रीश चंद्र दुबे, नितिन दुबे, एवं डॉक्टर पूनम सिंह आदि  वक्ताओं ने कहा कि करोना रूपी राष्ट्रीय आपदा के कारण लोग अपने घरों से तीन महीने क़रीब बाहर नहीं निकले जिसके कारण कोई व्यापर नहीं हो पाया है लोगों के पास खाने के पैसे नहीं है तो वह फ़ीस एवं बिल कहाँ से देंगे


अतः सरकार को स्वम संज्ञान लेकर फीस माफ करना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो सरकार के ख़िलाफ़ बड़े आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे बैठक मे नितिन दुबे, श्रीश चंद्र दुबे, पूनम सिंह, के अलावा इरशाद उल्लह, अंजूम नाज़ ,कामेश्वर सोनकर,अरशद अली , जय कुमार मिश्रा, अभय मिश्रा, मुकुंद कांत पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे