घर के बाहर सोऐ हुए ब्यक्ति की धारदार हथियार से हुई हत्या मौके पर पहुचे आलाधिकारी 


प्रयागराज,,, शंकरगढ़ थाना अंतर्गत पुलिस चौकी नारीबारी क्षेत्र मे ग्राम मौहरिया मे घर के बाहर रात मे सोऐ हुए ब्यक्ति की  किसी लोहे की बट या धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई।


मृतक महेश दत्त तिवारी पुत्र सूर्य दत्त तिवारी उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी ग्राम देवरा मौजा मौहरिया प्रत्येक दिन की तरह रात का भोजन करके गर्मी से राहत हेतू घर के बाहर द्धार पर चारपाई पर सो गए। सुबह भोर मे प्रतिदिन उठने की आदत थी ना उठने पर पत्नी गायत्री देवी ने दो-दीन बार आवाज देकर बुलाया लेकिन जबाब ना आने पर पास पहुचते ही खून से लथपथ पति को देख अवाक रह गई और रोते विलखते हुए बच्चों को आबाज दी आवाज सुनकर बच्चे पहुचे तो पिता के सिर पर हमले और खून से लथपत देखकर सभी विलखने लगे। आखं कान के नजदीक कनपटी और सिर कान पर जैसे धारदार हथियार या भारी लोहे से हमला किया गया हो।


पूरा विस्तर खून से लथपथ रहा परिजनों ने तत्काल पुलिस चौकी प्रभारी जगनारायण को सूचना दी तो चौकी प्रभारी तत्काल मौके पर पहुचते हुए आला-अधिकारियों को सूचना दिया। मौके पर थानाध्यक्ष शंकरगढ़ और थानाध्यक्ष कौंधियारा के साथ क्षेत्राधिकारी बारा व एसपी यमुनापार घटना स्थल पर पहुंचे।