जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,, दिए आवश्यक निर्देश 


जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की
और कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजो के सम्पर्क में आने वाले लोगो की पुनः मानीटरिंग करने के दिये निर्देश


प्रयागराज,,, जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की।


उन्होंने कहा कि पूर्व में लम्बी बीमारी से पीड़ित चल रहे मरीज की अचानक तबीयत खराब होने पर उनकी जांच कराने के निर्देश दिये। कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीज के सम्पर्क में आने वालो लोगो की एक बार फिर से मानीटरिंग करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिये।


उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित कर लिया जाये कि कोई भी ऐसा व्यक्ति न छूटने पाये, जो किसी भी प्रकार से ऐसी किसी व्यक्ति के सम्पर्क में आया हो, जो कोरोना पाजिटिव रहा हो। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने चिकित्सकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोरोना पाजिटिव केसों को मानवीयता के साथ पूरी लगन के साथ उपचार करें साथ ही मरीजों को पौष्टिक भोजन तथा इम्युनिटी को बढ़ाने वाले खाद्यय पदार्थ मुहैया कराये जाये, जिससे संक्रमण पर विजय प्राप्त करते हुए मरीज जल्दी स्वस्थ हो सके।


जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मेहनत के साथ कार्य में लगे रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आने वाला समय हमारे लिए चुनौतियों से भरा है। हमें पहले से भी ज्यादा सजग, सतर्क रहकर पूरी गम्भीरता के साथ इस चुनौती से निपटना है।