रालोद नेताओं ने कहा है 1 सप्ताह में ज्ञापन में प्रस्तुत की गई किसान समस्याओं पर सरकार ने सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो राष्ट्रीय लोकदल आंदोलन को बाध्य होगा।
आगरा,,, कौरोना महामारी से बचाव हेतु निर्धारित नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रीय लोकदल पदाधिकारियों ने आज किसान- मजदूर समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसीएम को सौंपा
ज्ञापन में राष्ट्रीय लोक दल ने महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि प्रदेश में दिन रोज किसानों की स्थिति दयनीय होती जा रही है अतः किसानों को फौरन सहायता देकर उनकी मदद की जाए और आप प्रदेश के मुख्यमंत्री को निर्देशित कर ज्ञापन में उठाई गई मांगों पर निर्देशित करने का कष्ट करें।
ज्ञापन में राष्ट्रीय लोकदल नेताओं ने मांग की है कि किसानों को तुरंत ₹24000 प्रति किसान के हिसाब से राहत पैकेज देकर किसानों को मदद दिया जाए ,किसानों के हर तरह के कृषि ऋण माफ किए जाएं, व 3 माह के बिजली के बिल किसानों-मजदूरों व छोटे व्यापारियों के माफ किए जाएं, समस्त शिक्षण संस्थानों में तीन-तीन माह की स्कूलों की फीस माफ की जाए और राशन का वितरण बिना भेदभाव के कराया जाए यह अक्सर देखने में आ रहा है कि सरकारी स्तर पर उपलब्ध कराई जा रही राशन की किटों का भाजपा के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता अपनी मोहर लगाकर वितरण कर रहे हैं
ज्ञापन में राष्ट्रीय लोक दल नेताओं ने महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की तरह दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए दूध का भी समर्थन मूल्य घोषित किया जाए राष्ट्रीय लोक दल ने गाय का दूध ₹35 प्रति लीटर वह भैंस का दूध ₹45 प्रति लीटर न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने की प्रदेश सरकार से मांग की है
रालोद नेताओं ने कहा है कि लॉक डाउन में दुग्ध उत्पादक किसानों ने लंबा घाटा सहा है और ₹17 प्रति लीटर गाय का दूध ₹22 प्रति लीटर भैंस का दूध बेचने पर मजबूर हुए हैं जिससे भैंस की खाने का खर्चा आदमी की मेहनत भी नहीं निकली है अतः दूध का समर्थन मूल्य घोषित किए जाने की आवश्यकता है
रालोद नेताओं ने कहा है 1 सप्ताह में ज्ञापन में प्रस्तुत की गई किसान समस्याओं पर सरकार ने सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो राष्ट्रीय लोकदल आंदोलन को बाध्य होगा।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष मालती चौधरी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बघेल,पूर्व पश्चिमीउ प्रदेश महासचिव लोचन चौधरी ,जयपाल सिह खिरवार, किसान प्रकोष्ठ के चौधरी बच्चू सिंह, उदय पाल राणा, ऋषिकेश राणा ,महेंद्र सिंह फौजदार ,वीर फौजदार जगबीर सिंह, अजय चाहर,मालती चौधरी कप्तान सिंह चाहर नरेंद्र बघेल आदि उपस्थित रहे।