मण्डलायुक्त ने संसाधनों के दुरूपयोग को रोकने हेतु दिए संदेश,, पानी एवं बिजली की बर्बादी पर जतायी नाराजगी


पानी के मूल्य को समझना होगा, यदि पानी अथवा बिजली का इस तरह दुरूपयोग होगा तो हमें भविष्य में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।


प्रयागराज,,,, मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने सरोजिनी नायडू बाल चिकित्सालय, स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल तथा सलोरी एसटीपी का निरीक्षण के दौरान संसाधनों के दुरूपयोग को रोकने हेतु संदेश दिया। उन्होंने एक जगह पर फालतू बहते हुए नल को बंद कराया तो दूसरी जगह बिना आवश्यकता के जल रही ट्यूबलाइटों को बंद कराने के निर्देश दिये।


उन्होंने कहा कि यदि कहीं बिना इस्तेमाल के ही पानी की बर्बादी हो रही है या कहीं पर दिन में भी लाइट जल रही हैं, तो हमें सामाजिक दायित्व निभाते हुए उसका दुरूपयोग रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह से बिजली की बर्बादी करना ठीक बात नहीं है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन बातों के प्रति यदि सभी लोग जागरूक रहकर इन बातों का ध्यान रखेंगे तो इन चीजों का दुरूपयोग कम करते हुए हम आने वाली अगली पीढ़ियों के लिए एक आदर्श भी स्थापित करेंगे।


पानी के मूल्य को समझना होगा, यदि पानी अथवा बिजली का इस तरह दुरूपयोग होगा तो हमें भविष्य में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।