नोडल अधिकारी ने ग्राम गुलाम नवी का पुरा एवं मन्सूराबाद में होम क्वारेन्टाइन किये गये प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और प्रवासी श्रमिकों से कड़ाई के साथ होम क्वारेन्टाइन के नियम का पूर्णतः पालन करने को कहा
प्रयागराज,,,, नोडल अधिकारी, प्रयागराज सैमुअल पाॅल एन0 ने निरीक्षण के क्रम में आज कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी, कौड़िहार, में विकास खण्ड-श्रंृगवेरपुर के निगरानी समिति से वार्तालाप करने के साथ ही ग्राम गुलाम नवी का पुरा एवं मन्सूराबाद में होम क्वारेन्टाइन किये गये प्रवासी श्रमिकों से मिलकर उनका हाल-चाल लेते हुए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही शहर में स्थित कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण किया।
कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी, कौड़िहार में विकास खण्ड-श्रंृगवेरपुर के निगरानी समिति के सदस्यों (ग्राम प्रधान, आशा कार्यकत्री तथा अन्य सदस्यों) के साथ चर्चा करते हुए कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर बाहर से आये हैं, उनको होम क्वारेन्टाइन कराते हुये उनको आरोग्य सेतु एप एवं आयुष कवच एप डाउनलोड कराकर उसका उपयोग करने हेतु प्रेरित करें। इसके साथ ही वहां उपस्थित अधिकारी को शीघ्र ही प्रवासी मजदूरों को राशन किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
ग्राम-गुलाम नवी का पुरा एवं मन्सूराबाद में होम कोरेंटाईन किये गये श्रमिकों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल लेते हुए होम क्वारेन्टाइन किये गये प्रवासियों को 21 दिन के होम क्वारेन्टाइन के नियम का पूर्णतः पालन करने को कहा। कालिंदीकुंज गेस्ट हाउस (कम्युनिटी किचेन) का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी ने यहां के कर्मचारियों को सेनेटाइजेसन, सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ-सफाई का पालन करते हुये भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी ने भ्रमण में कोविड-19 के विरुद्ध प्रशासन स्तर से किये जा रहे समस्त प्रयासों एवं गतिविधियों कि जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भ्रमण का एक मात्र उददेश्य प्रत्येक स्तर पर किये गये प्रयासों का जायजा लेकर कोविड-19 को समाप्त कर सरकार की प्रतिबद्धता को पूर्ण करना है।