मुंबई,,, इस समय सोशल मीडिया पर गुलाबो सिताबो का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में अमिताभ बच्चन पूरे समय छाए हुए हैं. कभी उन्हें उनके किरदार के लिए तैयार किया जा रहा है तो कभी वो अपनी लाइन याद करते दिख रहे हैं.
साल 2020 की सबसे नामचीन फिल्मों में से एक गुलाबो सिताबो 12 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है. अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन 78 साल के एक मकान मालिक मिर्जा का रोल प्ले कर रहे हैं जिसकी लखनऊ में एक पुरानी हवेली है और उस हवेली में रहने वाले किराएदारों से जो किराया आता है मिर्जा का उसी किराए से खर्चा चलता है.
इस फिल्म में अमिताभ के लुक की हर जगह तारीफ हो रही है. लम्बा कुर्ता, लम्बी नाक, सिर पर स्कार्फ और आंखों पर मोटा चश्मा लगाए अमिताभ को मिर्जा के लुक में देखना वाकई बड़ा मजेदार सा लगता है. अमिताभ बच्चन के इस बेहतरीन लुक का क्रेडिट मेकअप आर्टिस्ट पिया कॉर्नेलियस को जाता है.
वैसे हम आपको ये भी बता दें कि अमिताभ बच्चन के साथ आयुष्मान खुराना की ये पहली फिल्म है. इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में की गई है इसलिए इस फिल्म में आपको लखनवी अंदाज़ भी देखने को मिलेगा. वहीं इस फिल्म के दौरान अमिताभ ने डायरेक्टर शूजित सरकार और आयुष्मान खुराना के साथ काफी मस्ती भी की. फिल्म की शूटिंग के दौरान कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसे देख हर कोई हंसने को मजबूर हो गया है.
शूटिंग के समय अमिताभ ने की ऐसे मस्ती
वीडियो में अमिताभ की आयुष्मान और डायरेक्टर शूजित सरकार के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वायरल वीडियो गुलाबो सिताबो शूटिंग के कुछ मजेदार द्रश्य मनोरम है