मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति कौस्तुभ राय,करीब 24 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अभय राय निवासी हर्षनगर थाना हल्दी ,बलिया की मृत्यु हो गई है। दूसरे व्यक्ति विशाल कुमार राय करीब 23 वर्ष पुत्र अवधेश राय निवासी हर्ष नगर थाना हल्दी ,बलिया खतरे के बाहर है
प्रयागराज,,, जिले के सिविल लाइंस थाना अंतर्गत हॉट स्टफ चौराहे के पास बाइक से आ रहे दो लोगो को आवारा कुत्तो ने अचानक दौड़ाया, बाइक तेज रफ्तार होने के कारण बिजली के पोल से जा टकराया जिसमे से एक की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया घायल का ईलाज एसआरएन हॉस्पिटल में किया जा रहा है
जानकारी के अनुसार,, हॉट स्टफ चौराहे पर आवारा कुत्तों का कहर है जहा पर आने जाने वालो लोगो को अक्सर जख्मी किया करते है बुधवार रात करीब 2.30 बज़े स्प्लेंडर UP70 AL 3733 पर दो व्यक्ति सवार होकर गुजर रहे थे तभी कुत्तो ने उनपर हमला कर दिया, तेज रफ्तार से आ रही बाइक असन्तुलित होने के कारण बिजली के पोल से जा टकराया,, डिवाइडर व खंभे से टकरा जाने से दोनों बाइक चालक घायल हो गए जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी
सूचना मिलते ही सेकण्ड मोबाइल में ड्यूटी पर मौजूद SI फिरोज आलम मौके पर पहुचे और अपनी जीप से उन्हें SRN पहुंचाया गया जहां मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति कौस्तुभ राय,करीब 24 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अभय राय निवासी हर्षनगर थाना हल्दी ,बलिया की मृत्यु हो गई है। दूसरे व्यक्ति विशाल कुमार राय करीब 23 वर्ष पुत्र अवधेश राय निवासी हर्ष नगर थाना हल्दी ,बलिया खतरे के बाहर है। दोनो के घर वालों को फोन के द्वारा सूचना दे दी गई है।