पुलिस की नाकामी से बढ़ रहा है राजधानी लखनऊ में अपराध का ग्राफ 


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती देते हुए इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने कुछ ना कर पाने की धमकी देते रहते है


लखनऊ,,,, जिले अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन हत्या, लूट, डकैती, सामूहिक दुष्कर्म जैसी वारदात हो रही हैं। पुलिस वारदात को रोकने में नाकाम साबित हो रही है वहीं अधिकारी संसाधनों की कमी का रोना रो रहे हैं। हत्या के प्रयास की, लूट की, दुष्कर्म की वारदात लखनऊ पुलिस की साख और सक्रियता की पोल खोलने के लिए काफी हैं।


देशभर में व्याप्त महामारी कोरोना का ग्राफ जिस स्केल से बढ़ रहा है, उसी स्केल से राजधानी में पुलिस के कृत से अपराध जन्म ले रहा है।


हसनगंज थानाध्यक्ष अमरनाथ वर्मा अपराध जैसे पेड़ों को पैसे रूपी अपराध को बढ़ावा देने में अपराधिक सक्षम अधिकारियों में से एक हैं। वर्दी पर रौब जमाने वाले अमरनाथ पत्रकारों से खुलेआम "खुद को वसूली करने का खुलेआम खुलासा" करते हैं। वर्दी की शान में शब्दों की गर्मी गलती साफ दिखाई देती है इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती देते हुए इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने कुछ ना कर पाने की धमकी देते रहते है।


मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान इंस्पेक्टर वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और अधिकतर चालान मास्क न लगाने पर किया गया। जिसमें कुल 12 चालान किए गए। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट, मास्क के यदि पुलिस विभाग के अलावा व्यक्ति दिखाई दे तो उसका चालान कर दिया जाता है, परंतु पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।


रिपोर्ट आलोक उपाध्याय