समाजसेवी रक्तदानी जितेन्द्र सनातनी सभी रक्तसेवकों से अपील करता है कि चाहे वो किसी भी संगठन या एनजीओ के द्वारा रक्तदान करते व करवाते हैं यह जरूर सुनिश्चित करलें कि क्या उनका दिया गया दान दूसरे को भी फ्री में दिया जा रहा है या नही यह हम सबकी जिम्मेदारी है,
प्रयागराज,,, कुछ समाजसेवी पिछले काफी दिनों से यह मांग उठा रहे हैं कि सरकार फ्री में खून दे जो भी चार्ज होते हैं वो सभी चार्ज सरकार खुद वाहन करे, गरीव इंसान खून के लिए पैसे कँहा से लेकर आएगा, दो वक्त की रोटी के लिए दर दर भटकता मजदूर ब्लड बैंक की फीस कँहा से देगा,
ब्लड बैंक में ज्यादातर ब्लड रक्तदानियों के दान किए हुए होते हैं जब एक रक्तदानी अपने सभी कामों को छोड़कर रक्तदान करने जाता है तो उसे उम्मीद होती है कि वो जब अपना खून फ्री में देकर आ रहा है तो उसका दिया हुआ खून भी फ्री में किसी को दिया जाएगा पर ऐसा होता नही है वही खून किसी गरीव को ब्लड बैंक की फीस को लेकर दिया जाता है,
एक रक्तदानी होने के नाते में मांग करता हूँ सरकार से कि मेरा दान दिया गया ब्लड फ्री में ही दिया जाए और मुझे अवगत कराया जाए कि मेरा खून किसको दिया जा रहा है और कैसे दिया जा रहा है, जिससे कि खून की कालाबाजारी रोकी जा सके
समाजसेवी रक्तदानी जितेन्द्र सनातनी सभी रक्तसेवकों से अपील करता है कि चाहे वो किसी भी संगठन या एनजीओ के द्वारा रक्तदान करते व करवाते हैं यह जरूर सुनिश्चित करलें कि क्या उनका दिया गया दान दूसरे को भी फ्री में दिया जा रहा है या नही यह हम सबकी जिम्मेदारी है,
सरकार लोगो के लिए कई योजना संचालित कर रही है जिसमे से फ्री रक्तदान के तहत गरीबो को फ्री में रक्त दे और रक्त देने वाले लोगो का पूरा विवरण रखे और इसकी सुचना रक्तदाता को उपलब्ध कराये रक्त के रखरखाव में जो भी खर्चा होता है उसे सरकार अपने स्तर से वाहन सरकार बहुत सी चीजें फ्री में देती है सरकार तो इसे भी फ्री में देना चाहिए, जिसपर कालाबाजारी करने वाले लोगो पर अंकुश लग सकेगा और रक्त की हो रही कालाबाजारी रोकी जा सकती है,
एनजीओ युवा सोशल वेलफेयर सोसायटी लगातार इस मांग को उठा रहा है सरकारों को इस पर ध्यान देना चाहिए, ,,,, फ्री रक्त सभी का अधिकार है सबको जीवन जीने का अधिकार है किसी की भी जान रक्त की कमी से ना जाए,
मै सभी रक्तदानियों से आवाहन करता हूँ कि वो इस मांग को समर्थन दें और अपने अपने स्तर से सरकार से मांग करें कि सरकार,रक्त फ्री में दे
जितेन्द्र सनातनी
अध्यक्ष- युवा सोशल वेलफेयर सोसायटी