सिविल डिफेन्स के ब्रांड एम्बेसडर पोस्ट वारडेन राजेन्द्र कुमार तिवारी उर्फ़ दुकानजी ने अपनी जांच कराने के बाद लोगों को जांच के लिए प्रोसाहित किया और कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिये सोसल डिस्टेसिग, मुँह में मास्क लगाना, और 20 से 25 सेकेन्ड तक हाथ धोना बहुत जरूरी है
प्रयागराज,,,, बेलगाम हुए कोरोना महामारी के दौर में लोगों के साथ सहयोग करने के उदेश्य से,, चाहे वह शासन प्रशासन के लोग हो या बाहर से आये हुये प्रवासी,,, सभी के सहयोग मे दिन रात सिविल डिफेन्स के नियन्त्रक जिलाधिकारी, उपनियन्त्रक ओमकार शर्मा, चीफ वार्डेन अनिल गुप्ता, ए डी सी राकेश तिवारी आदि सभी स्वंयसेवक अपनी-अपनी जिम्मेदारी से डियूटी निभाते चले आ रहे है जिसके तहत स्वयसेवको को कोई भी जिम्मेदारी दी जाती उसे वो बाखुबी निभाते है
कोरोना जैसे महामारी मे सिविल डिफेन्स के लोग किसी के सहायता करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते सेवा भाव मे गेस्ट हाउस में ठहरे प्रवासी, ट्रेन से आने वाले प्रवासी, दूर दराज से पैदल चले आ रहे प्रवासी, सभी के सेवा मे लगे रहते है उनके मन में सिर्फ सेवा भाव ही रहती है
वही सिविल डिफेन्स के लोगो ने बताया कि प्रशासन के अधिकारी भी उनके सेवा भाव को देख कर जो कार्य कोई नहीं कर पाता उसे भी सिविल डिफेन्स के ऊपर छोड़ दे देते है और उन्ही को निर्णय लेने का अधिकार दे देते है वही सिविल डिफेन्स के अधिकारी गण भी घूम घूम कर निरिक्षण करते हुए लोगो को उनके हौसला अफजाई करते दिन रात घूम घूम कर जागरूक करतें रहते है
सिविल डिफेन्स के सेवाभाव को देखते हुए दारागंज स्वास्थ्य केन्द्र के डा0अनिल ने सिविलि डिफेन्स के स्वयसेवको का कोरोना जांच कराया इस मौके पर मौजूद सिविल डिफेन्स के ब्रांड एम्बेसडर पोस्ट वारडेन राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी ने अपनी जांच कराने के बाद लोगों को जांच के लिए प्रोसाहित किया और कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिये सोसल डिस्टेसिग, मुँह में मास्क लगाना, और 20 से 25 सेकेन्ड तक हाथ धोना बहुत जरूरी है