लखनऊ,,, जिला प्रशासन द्वारा गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के सहयोग से तीसरे दिन भी रैपिड एन्टिजन टेस्ट कैम्प संचालित किए गए जिसमे योग पार्क विशेष खण्ड 4 में सैकड़ों लोगों ने नि:शुल्क जांच कराई गई।
महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि,,, पिछले दो दिनों में गोमतीनगर के लगभग 800 से अधिक जांच कराये जा चुके है। इसके साथ बीते दिनों विपुल, विशाल 1, विशाल 4, विवेक 3, 4, विक्रांत खण्ड तथा लाइव टुडे चैनल के साथ मिलकर जांच कैंप महासमिति के द्वारा लगवाया चूका है। जिसमें विपुल खण्ड में 9, विवेक खण्ड में 1, विशाल खण्ड में 9, विभव में 3, विशेष में 1 पाज़िटिव केस मिले हैं।
महासमिति लगातार अगले आठ दिनों तक सभी खण्डों में नि: शुल्क जांच की योजना बनाई है। सभी उपखण्ड समितियां घर घर जाकर पल्स आक्सीमीटर और थर्मो स्कैनिंग जांच कर रही हैं। इन शिविरों में जिलाधिकारी, नगर आयुक्त,डिप्टी चिकित्सा अधिकारी,महासमिति के अध्यक्ष डा.बी.एन.सिंह, सचिव डा.पशुपति पाण्डेय,रूप कुमार शर्मा, राकेश त्यागी,आर.एस. मिश्रा,संगठन सचिव संजीव त्रिपाठी, सांस्कृतिक सचिव राम दयाल मौर्या एवं जे. पी. शर्मा लगातार कैंपों का निरीक्षण कर रहें हैं।