प्रयागराज,,, :प्रयागराज शंकरगढ़ थानान्तर्गत हर खोरिया कला के रहने वाले पत्रकार दिनेश कुमार शुक्ला के दादा राममणि शुक्ला पुत्र शोभनाथ अपने घर पर सो रहे थे तभी अचानक शराब के नशे में धुत दो व्यक्ति रामराज व उसका साथी आधी रात को लगभग 12 बजे दुकान पर आए और दुकान खोलकर बीड़ी देनें को कहा,,,, देर रात होने के कारण पत्रकार के दादा बीडी देनें से मना कर दिया उस दौरान दोनों दादा राममणि शुक्ला का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास करने लगे शोर मचाने पर बगल के नन्दलाल व अन्य लोगों ने किसी तरह उनकी जान बचाई.
सुबह फिर नशेड़ी रामराज पुनः घर पर आकर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए, तत्काल इस घटना की सूचना शंकरगढ़ थाना प्रभारी को दी गई थी उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस फोर्स भेजकर कार्यवाही की पर पुलिस आते देख आरोपित अपराधी फरार होने में सफल रहे
बताया जाता है कि पत्रकार दिनेश शुक्ला ने अवैध शराब व गाँजा माफियाओं के खिलाफ कलम के माध्यम से अभियान चला रखा है जिससे अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है। जिसपर शंकरगढ़ पुलिस ने कहा मामले को हर पहलू से जाँच किया जा रहा हैं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.