प्रयागराज महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी द्वारा वाटर स्प्रिंकलर मशीन से कराया गया सैनिटाइजेशन 


प्रयागराज ,, सोमवार को महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत नगर में बने हॉटस्पॉट बैहराना, बाई का बाग, त्रिकोना चौराहा, अलोपीदेवी मंदिर, हैजा हॉस्पिटल, सब्जी मंडी अल्लापुर, लेबर चौराहा अल्लापुर, अल्लापुर पुलिस चौकी,  बाघम्बरी गद्दी रोड, दारागंज, चुंगी, नया पुल चौराहा, बैहराना, कीडगंज थाना वाली रोड, पुलिस बूथ चौराहा, ऐ.डी.सी. इंटर कॉलेज, जमुना बैंक रोड, गऊघाट धरकार मलीन बस्ती, गऊघाट चौराहा, ECC डिग्री कॉलेज होते हुए बलुआघाट चौराहा, मुट्ठीगंज थाने वाली रोड होते हुए सत्ती चौरा, मालवीय नगर, शीश महल, भारती भवन, लोकनाथ चौराहा, मो० अली पार्क, जीरो रोड, अग्रसेन चौराहा, जीरो रोड बस अड्डा से मानसरोवर चौराहे आदि के स्वयं के निरीक्षण में वाटर स्प्रिंकलर मशीन का द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य कराया।


इस अवसर पर संजय ममगई जोनल अधिकारी, सोनू सिंह पटेल पार्षद, कमलेश सिंह दादा पार्षद, शिवांगी मिश्रा पार्षद, विनय कुमार मिश्र पूर्व पार्षद  अनूप मिश्रा पार्षद, मनोज श्रीवास्तव, गौरव मिश्रा, हर्ष केसरी, विवेक साहू, गुड्डू साहू, नितिन केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे